Site icon NewSuperBharat

मैक्लोडगंज में मनाया विश्व जलवायु पर्यावरण संरक्षण दिवस

मैक्लोडगंज / विक्रम आज मैक्लोडगंज के मुख्य चौक पर विश्व जलवायु पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया।मैक्लोडगंज के मुख्य चौक में एकत्रित होकर विदेशी ब तिब्बती ओर स्थानीय सामाजिक सगठनों ने मिल कर जल वायु पर्यावरण सरंक्षण के बारे में लोगो को जागृत किया।सभी लोगो ने अपने बाजू पर काली पट्टी बंध के एक विशाल रैली निकाली ।यह रैली मैक्लोडगंज के मुख्य चौक से लेकर दलाईलामा मंदिर तक निकाली गई।इस रैली को निकालने का उद्देश्य यह था।कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही। दूषित वायु को कैसे रोका जा सकता है।उन्होंने रैली के जरिये यह बताने कि कोशिश की यदि हमारी जलवायु दूषित है।तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नही है क्यों कि वायु ओर जल मानव का मुख्य स्त्रोत है।यदि हमारी जलवायु शुद्ध है।तो हमारा जीवन सुरक्षित है।इस जल वायु को स्वच्छ ओर शुद्ध रखने के लिए ।हम लोगो को जागरूक होना पड़ेगा ।

Exit mobile version