Site icon NewSuperBharat

एमसीएमसी 24 घंटे रखेगी पेड न्यूज पर निगरानी: जतिन लाल

मंडी / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी)कार्य करना शुरू कर देगी। यह कमेटी मतदान तक 24 घंटे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर पेड़ न्यूज की निगरानी करेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने  निष्पक्ष व स्वंतत्र चुनाव के लिए गठित मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी)  की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एमसीएमसी इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की निगरानी के लिए चुनाव की घोषणा की तारीख से काम शुरू करेगी। यदि इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में कोई विज्ञापन मिलता है, तो वह  संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को एक प्रति के साथ ध्यान में लाई जायेगी ।

 उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार विज्ञापन और पेड न्यूज का प्रकाशन  एमसीएमसी के प्रमाणीकरण के बाद ही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रिंटर और प्रकाशक के नाम का उल्लेख किए बिना,  प्रकाशक से घोषणा की दो प्रतियां प्राप्त किए बिना, जो दो प्रसिद्ध लोगों द्वारा प्रमाणित न हो, प्रकाशित नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि लोकल केबल पर विज्ञापन एमसीएमसी के प्रमाणीकरण के     बाद ही चलाया जा सकता है।बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय केबल/चैनल ऑपरेटर, प्रिंटर संचालक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version