Site icon NewSuperBharat

11 व 12 नवंबर को राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए एमसीएमसी प्रमाणीकरण अनिवार्य

चंबा / 8 नवंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा डीसी राणा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में राजनीतिक प्रचार विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए उम्मीदवारों को उस विज्ञापन को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से प्री- सर्टिफाई करवाना अनिवार्य है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार मतदान के दिन यानि 12 नवंबर को तथा मतदान के एक दिन पहले यानि 11 नवंबर को राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहता है, तो इन दोनों दिनों के लिए इसे जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का प्रमाण पत्र लेना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रमाण पत्र के लिए उम्मीदवार को दो दिन पहले आवेदन करना होगा।  

Exit mobile version