ऊना / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा निर्वाचन -2022 के अन्तर्गत ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक आज यहां डीआरडीए कार्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्ष, मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति का केन्द्र ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी, ऊना के कार्यालय के प्रेस कक्ष में स्थापित किया गया है, जहां से प्रत्याशियों के पक्ष में प्रिंट व इलैक्टाॅनिक मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले प्रचार की निगरानी की जाएगी।
उपायुक्त ने तहसीलदार (निर्वाचन) को निर्देश दिये कि केन्द्र में आवश्यक उपकरण व अन्य जरूरी सामग्री तुरन्त उपलब्ध करवाकर पूरा सैटअप त्वरित तैयार करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जरूरी उपकरण के साथ-साथ इंटरनेट क्नैक्टिविटी की व्वयस्था की जाए।
उन्हांेने सदस्य सचिव एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि केबल आॅप्रेटर्ज़ व टैलीकाॅम आॅप्रेटर्ज़ के साथ बैठक करके चुनावों में निर्धारित नियमों व उनकी भूमिका बारे अवगत करवाया जाए। इसके अतिरिक्त एमसीएमसी की दैनिक रिपोर्ट राज्य निर्वाचन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित की जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ.अमित कुमार शर्मा, डीपीआरओ अरूण पटियाल, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, रिपोर्टर द ट्रिव्यून राजेश शर्मा, डीआईटीआई साहिल ने भाग लिया।