Site icon NewSuperBharat

अधिक से अधिक महिलाओं को मातृ वंदना योजना से जोड़ने का प्रयासः सतनाम

ऊना में मातृ वंदना सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

ऊना / 02 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ आज कल्याण भवन ऊना के सभागार में एक कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह ने की।

इस कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाएं भी शामिल हुई।कार्यक्रम में सतनाम सिंह ने कहा कि जिला ऊना की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे इस योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अतंर्गत गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर 6 हजार रुपए (केंद्र सरकार की ओर से 5 हजार और प्रदेश सरकार की ओर से एक हजार का योगदान) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

सतनाम सिंह ने कहा कि योजना के तहत एक हजार रुपए की पहली किश्त गर्भावस्था के पंजीकरण के समय दी जाती है जबकि दूसरी किस्त में छह माह की गर्भावस्था के बाद प्रसवपूर्व जांच कर लेने पर दो हजार रुपए तथा बच्चे के जन्म पंजीकरण और बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित टीके का चक्र शुरू होने पर तीसरी किश्त दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए गर्भावस्था की अवस्था में अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करना होता है।

लाभार्थी को सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकांउट में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की ऊना जिला में  शुरूआत 1 जनवरी 2018 को हुई थी।कार्यक्रम में आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

Exit mobile version