February 22, 2025

मातृ वंदना सप्ताह में बेहतरीन कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित ***एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने किया प्रदान किए पुरस्कार

0

ऊना / 08 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह आज हिमोत्कर्ष कॉलेज कोटला खुर्द में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने की। 

इस अवसर पर एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपए की धनराशि पहली बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपए दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भावस्था के 6 माह बाद) दूसरी किस्त में 2000 रुपए और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त में 2000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किया जाता है। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। 

इन्हें मिला सम्मान

इस अवसर पर एडीसी अरिंदम चौधरी ने मातृ वंदना सप्ताह के दौरान बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया। जिला में प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए अंब को पुरस्कृत किया गया। जिला में सर्वश्रेष्ठ सर्किल का पुरस्कार कलरूही, लठियाणी, फतेहपुर व गगरेट को मिला। प्रत्येक प्रोजेक्ट में सर्वश्रेष्ठ सर्किल का अवार्ड चिंतपूर्णी, पिपलू, ललड़ी व देहलां को मिला। सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केंद्र का पुरस्कार डियारा, अंब-4, दिलवां, थानाकलां, सनहाल, नेरी, बागावालां चलेट, हनुमान मंदिर गगरेट, गूगा बस्ती अप्पर भंजाल-3, खड्ड वर्तमान, संतोषगढ़ वार्ड नंबर-7, वर्तमान पंजावर-1, राजपूत मोहल्ला-2, विकास नगर तथा लोअर देहला हरिजन को मिला। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह सहित सभी सीडीपीओ तथा आनंगबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।-0–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *