मटाहणी स्कूल में छात्राओं को सिखाये तनाव प्रबंधन के गुर
हमीरपुर / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ रहीं किशोरियों के मार्गदर्शन एवं तनाव प्रबंधन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी में एक शिविर का आयोजन किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित इस शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कई बार किशोरियां तनाव में आ जाती हैं। ऐसी परिस्थितियों में उनके मार्गदर्शन एवं उत्साहवद्र्धन की आवश्यकता होती है।
माता-पिता, अन्य अभिभावकों और शिक्षकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना तथा इसके अंतर्गत कैरियर प्रोत्साहन योजना पर प्रकाश डाला। तनाव प्रबंधन प्रशिक्षक शीतल वर्मा ने किशोरियों को जीवन में सकारात्मक सोच रखने, अनावश्यक तनाव एवं दबाव से बचने तथा हर परिस्थिति में शांत मन से सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेणु कौशल ने मुख्य अतिथि और विभाग के अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर में स्थानीय पंचायत दड़ूही की प्रधान उषा बिरला, स्कूल के शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक राकेश शर्मा, प्रदीप चौहान, नीलम कुमारी, सुनीता, रंजू, नीलम देवी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।