फतेहाबाद / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची 2021 में दर्ज हुए नये मतदाताओं के ई-एपिक डाउनलोड करवाकर मतदाताओं को यह समझाया जाना है कि अब फिजिकल वोटर कार्ड उपलब्ध ना होने पर डिजिटल वोटर कार्ड (ई-एपिक) भी मान्य होगा, जिसके लिए सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना होगा।
यह बात निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सुपरवाइजर अधिकारियों से ई-एपिक डाउनलोडिंग की प्रगति रिपोर्ट मांगते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का यूनिक मोबाइल नंबर मतदाता सूची के डाटा बेस में दर्ज है उनके शत-प्रतिशत ई-एपिक डाउनलोड करवाये जाने हंै, इसके लिए सभी बीएलओ को सूची प्रदान की गई है। निर्वाचन उप तहसीलदार दलीप कुमार ने कहा कि जिला में अभी तक 70 प्रतिशत नये मतदाताओं के ई-एपिक डाउनलोड हुए हैं। उन्होंने सभी सुपरवाइजर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने बीएलओ से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भिजवाएं ताकि शत-प्रतिशत ई-एपिक डानलोडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके।
उन्होंने नवंबर तथा दिसंबर 2020 में पंजीकृत नये मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-एपिक डाउनलोड सुविधा का लाभ उठाने हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट आइएन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आइएन वेब पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से अपना डिजिटल मतदाता पहचान पत्र अवश्य डाउनलोड करें। मतदाता ई-एपिक डाउनलोड करने हेतू कोई समस्या या अधिक जानकारी के लिए चुनाव कार्यालय वोटर हेल्पलाइन नंंबर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क करके भी अपना ई-एपिक डाउनलोड करवा सकते हैं। डाउनलोड किया हुआ ई-एपिक पहचान के तौर पर पूरे भारतवर्ष में मान्य है। बैठक में नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, निर्वाचन कानूनगो राज कुमार, सहायक कृष्ण कुमार तथा मतदाता सूची सुपरवाइजर अधिकारी उपस्थित रहे।