November 24, 2024

ऊना जिले में हर घर तिरंगा लगाने को शुरू होगी व्यापक जन भागीदारी मुहिम

0

ऊना / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत

भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘हर घर तिरंगा’ के तहत ऊना जिले में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता तय बनाने को व्यापक जन भागीदारी मुहिम छेड़ी जाएगी। इसके जरिए सभी जिलावासियों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज अभियान के संदर्भ में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। डीसी ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक ऊना जिले में कुल 1,10,332 घर हैं तथा एक व्यापक मुहिम छेड़ कर हर पंचायत, हर गांव तथा हर घर तक अभियान का संदेश पहुंचाया जाएगा और सभी को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भागीदार बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

  राघव शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों में तिरंगा फहराने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन लोगों को नाममात्र कीमत पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराएगा, जो कपड़े से बना होगा। अलग-अलग आकार के ध्वज की कीमत अलग होगी, लेकिन ये कीमत बहुत कम रहेगी।

इसे वसूलने के पीछे उद्देश्य है कि लोगों को सहभागिता का एहसास हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए संबंधित एसडीएम उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में झंडों का वितरण बीडीओ तथा शहरी क्षेत्रों में ईओ करेंगे। इनके वितरण में पंचायती राज संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, उचित मूल्य की दुकानों तथा पूर्व सैनिकों का सहयोग लिया जाएगा। झंडों के वितरण के बाद इन्हें सभी स्थान तथा सही तरीके से लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तिरंगे ध्वज के उपयोग के सही नियमों के बारे में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शहरी निकायों के वार्ड सदस्यों तथा स्कूली बच्चों को अवगत करवाया जाएगा। झंडे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें फोटोराघव शर्मा ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोग झंडे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद सभी लोग झंडों को उतार कर सुरक्षित रख लें तथा किसी भी सूरत में तिरंगे ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। 

प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्षबैठक में उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही तिथियां निर्धारित होंगी। आयोजनों के जरिए प्रत्येक व्यक्ति में हिमाचली होने के सम्मान के भाव को बल देने के प्रयास किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले इन आयोजनों में राज्य की गौरवमयी यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में 75 वर्षों का सफर दर्शाती प्रदर्शनी सहित अन्य आयोजन होंगे। प्रदेश के विकास और प्रगति में राज्य के लोगों के योगदान को दिखाने की भी कोशिश होगी।उन्होंने कहा कि 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के सभी विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा प्रतिदिन दो कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें 5000 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होंगे। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *