November 25, 2024

योग दिवस पर जिला ऊना में 12 स्थानों पर होगा सामूहिक योगाभ्यास

0

ऊना / 17 जून / न्यू सुपर भारत

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत आयुष विभाग जिला ऊना में भिन्न-भिन्न 12 स्थानों पर बड़े स्तर पर सामूहिक सामान्य योगाभ्यास का आयोजन करने जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आनंदी शैली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 7 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मुख्यतिथि होंगे।

 उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन झलेड़ा, पुलिस रिजर्व बटालियन बनगढ़, हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कॉलेज बढ़ेडा, जीएसएसएस रैनसरी , केसी कॉलेज पंडोगा, आईटीआई बंगाणा, डीएवी अंबोटा, गांधी सेवा आश्रम ओयल, एशियन डेवलपमेंट बिल्डिंग चिंतपूर्णी, बीएड कॉलेज मैड़ी, गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कटौहड़ कलां में भी बड़े स्तर पर लोगों के सहयोग से सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। 

इसके साथ साथ जिला आयुर्वेद अधिकारी कहा कि जिला ऊना के सभी आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानीय पंचायत के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। गांव से संबंधित आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पंचायत सहयोग से सामूहिक योगाभ्यास करवाएंगे। 

योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आनंदी शैली ने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है और वर्तमान जीवन शैली में लाइफस्टाइल संबंधित रोगों के उपचार में योग का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है।

आयुष विभाग जिला ऊना के नामित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी तथा उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अंब डॉ. किरण शर्मा ने सभी से अपील की है कि सभी इस सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होकर इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाएं और योगाभ्यास से स्वास्थ्य लाभ हासिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *