उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोटलू-ब्राहम्णा में निचला कल्लर-मोड के पास मशरूमशैड में अचानक आग लगने से हुई भारी क्षति
बरठीं / 27 मार्च / राजेन्द्र गौतम
उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत कोटलू-ब्राहम्णा में निचला कल्लर-मोड के पास जगतराम भारद्वाज स्पुत्र स्व0 रिखी राम के मशरूमशैड में अचानक आग लगने से भारी क्षति हुई है। जगत राम ने बताया कि आग से उसका करीब 8 से 10 लाख रूपए का नुक्सानहुआ है।
मौके पर ग्राम पंचायत उपप्रधान विवेक, पुलिस व पटवारी हल्का व कानूनगो ने घटना का जायजा लेते हुए नुक्सान का आकलन तैयार कर दिया है। जोकि लाखों में है।हालांकि शैड में बिजली की तार भी नहीं थी। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिन जब वह घर पर नहीं था तो उसकेटीन के पक्के शैड में अचानक आग लग गई तथा शैड में लगाए गएढींगरी व बटन मशरूम के करीब 500 बैग जलकर राख हो गए। करीब 75 किलो बीज आग में पूरी तरह नष्ट हो चुका है।
किसी ने फोन करके बुलाया जब घर पंहुचा तो सबकुछ राख हो चुका था।करीब 70 फुट लंबे शैड में रखा गया सामान यहां तक कि ईमारतीलकडी तथा उपर की मंजिल में रखा गया घास व तूडी का आधा ट्रकतक आग में जलकर राख बन गया है।
उन्होंने बताया कि गनीमत ये रही कि मशरूम बीज की सारी की सारी पनीरी इस शैडमें नहीं रखी गई थी। उन्होंने बताया कि जैसे कैसे करके वह किसानी के माध्यम से रोजगार का साधनबना रहा था। लेकिन आग की मार से सब कुछ नष्ट हो चुका है। उन्होंने सरका