Site icon NewSuperBharat

मशरुम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया ।

मंडी / 08 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

दिनांक 08.01.2020 को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) मंडी  स्थित स्योगी द्वारा ग्राम पंचायत गोहर में  मशरुम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया । यह प्रशिक्षण 08.01.2020 से 17.01.2020 तक चलेगा । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिन तक चलेगा I यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क रहेगाI

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी निदेशक श्री रमेश सिंह, द्वारा किया गया । इस उपलक्ष्य पर आर सेटी संकाय स्वाति शर्मा, आर सेटी ऑफिस असिस्टेंट श्री गोविन्द राम और ट्रेनर कुंदन लाल भी मौजूद रहे ।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 35 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के निदेशक रमेश सिंह ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किये जा रहे हैं ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम  के दौरान प्रशिक्षुओं को मशरुम कल्टीवेशन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा। मार्केट में ग्राहकों के मांग अनुसार माल तैयार करना , अनुशासन, लक्ष्य का निर्धारण, आत्म विश्वास , प्रभावी बोल चाल, मार्केट प्रबंधन, लागत, कीमत, लाभ, परियोजना रिपोर्ट , व्यवसाय में जोखिम , बही खातों के रख रखाव  और समय के प्रबंधन के बारे में भी शिक्षित किया जायेगा ।

Exit mobile version