हमीरपुर / 25 दिसंबर / रजनीश शर्मा /
जिला हमीरपुर भाजपा के सचिव रहे विनोद ठाकुर ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर करारा हमला बोला है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने पूछा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू क्यों नहीं पिछले 2 सालों में किसी भी शहिद जवानों की अंत्येष्टि में जा पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और शहीदों के परिवार को सीएम को इस बारे जबाव देना होगा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि
सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगना और सवाल उठाने वाली विचारधारा का शहीदों की शहादतों को नजर अंदाज करना लाजिम है। विनोद ठाकुर ने कहा कि जब से सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश में स्थापित हुई है तब से शहीदों की शहादत को ना कभी मान मिला ना सम्मान। कांग्रेस सरकार व खुद मुख्यमंत्री सिर्फ शादियों में नजर आए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय में देश के 527 जवान शहीद हुए जिनमें 52 हिमाचल प्रदेश के जवान थे उसे समय रहे मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हर शहीद के घर जाकर उनके साहस और वीरता के आगे नतमस्तक हुए थे। 2017 से 22 तक जयराम सरकार ने भी हर शहीद की शहादत को उनके घर जाकर पूरा मान सम्मान दिया।