जहरीली दवाई खाने से विवाहिता की मौत
पठानकोट 9 सितम्बर(विकास):
पुलिस थाना पुराना शाला के अधीन पड़ते गांव तालिबपुर में 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक लड़की की माता शकुंतला देवी ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उसकी 26 वर्षीय बेटी रीतू का विवाह दीपक निवासी तालिबपुर पंडोरी के साथ हुआ था और घरेलू क्लेश के कारण कुछ दिन पहले उक्त लड़की और उसके पति ने जहरीली दवाई खा ली थी। जिस कारण उनको प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इसके उपरांत उसके पति की सेहत ठीक हो गई, परन्तु रीतू की सेहत खराब होने के कारण पठानकोट के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह भी पता लगा है कि रीतू की बड़ी बहन का विवाह उसके पति दीपक के बड़े भाई के साथ हुआ है तथा रीतू और दीपक ने आपस में प्रेम विवाह करवाया था।
इस सबंधी थाना पुराना शाला के एस.एच.ओ कुलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने आपसी लड़ाई करके जहरीली दवाई खा ली थी। जिन्होंने इलाज के दौरान मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दिए थे कि उन्होंने झगड़े के कारण अपनी मर्जी से दवाई खाई है। इसके लिए पुलिस की तरफ से 174 की तहत कार्यवाही करके मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।