December 23, 2024

मार्च तक मिनी सचिवालय बंगाणा का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्यः वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 29 जून / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि मार्च 2022 तक मिनी सचिवालय बंगाणा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मार्च माह में 19 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मिनी सचिवालय के नए भवन का लोकार्पण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बंगाणा में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन खंड विकास अधिकारी के भवन का कार्य भी मार्च से पहले पूरा कर लिया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को आधुनिक सुविधाएं उनके घर-द्वार पर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डुमखर में बस स्टैंड बनाने के लिए भूमि का चयन कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त बंगाणा में उप-रोजगार कार्यालय, अग्निशमन विभाग का कार्यालय भी खोला गया है। अब जल्द ही यहां पर सब जज कोर्ट खोलने के भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय लोगों को अपने काम करवाने के लिए दूर न जाना पड़े।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र ने अभूतपूर्व विकास किया है। बंगाणा अस्पताल में अब 5 डॉक्टर दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जबकि थाना कलां में 6 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण कार्य जारी है, जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि थाना कलां में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खुल गया है तथा अब विद्युत विभाग का डिवीजन खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। बसाल में पहले ही पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग का सब डिवीजन खुल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का लोगों का लाभ मिलना शुरू हो गया है तथा आने वाले समय में पूरे कुटलैहड़ विस क्षेत्र इससे लाभान्वित होगा। उन्होंने इन सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *