मंडी / 14 नवम्बर / पुंछी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर वीरवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार हाल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), आई0टी0आई0 व नर्सिंग स्कूल जोनल अस्पताल के लगभग 200 से अधिक छात्रों, अध्यापकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षक डॉ0 नरेश चन्द ने मधुमेह की रोकथाम व उपचार बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ0 नरेश चन्द ने क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी से पुरानी मण्डी होते हुए भयूली व पडडल होते हुए वापिस क्षेत्रिय अस्पताल तक आयोजित की गई मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन में अनीश चन्देल, शिवंम व अनमोल ने क्रमशः पहला, दूसरा व तिसरा स्थान हासिल किया। मैराथन विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नकद पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विशाल ठाकुर, पूर्ण चन्द जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी व एन0 आर0 ठाकुर स्वास्थ्य शिक्षक ने मधुमेह के बारे में विस्तार से सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला।