Site icon NewSuperBharat

जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित

फतेहाबाद / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में पूरी जानकारी दी गई।

जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2023 को निर्वाचन कार्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद से सविना ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाजूवाला की रीटा ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढोड़ी की वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ोपल की टीम ने प्रथम तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद की टीम ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढोडी से जिया ने प्रथम तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद से अनुजा ने द्वितीय व पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में का आयोजन जिला गणित विशेषज्ञ रमेश वर्मा व जिला नोडल अधिकारी तरुण गेरा की देखरेख में प्राचार्य कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा इस दिवस के महत्व को बताते हुए बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका प्रमोद बंसल, रमेश कुमार, अनिता, रणधीर, गीता व सुमन ने निभाई।

Exit mobile version