सोलन / 19 मई / न्यू सुपर भारत
कोविड-19 महामारी का वर्तमान संकट जहां देेश एवं प्रदेश के जन-जन की परीक्षा ले रहा है वहीं इस दौर में राज्य सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों की सहायता के लिए किए जा रहे प्रयास सभी के लिए सम्बल बनकर उभरे हैं। ऐसा ही एक सफल प्रयास सोलन जिला में स्थापित समर्पित कोविड केयर केन्द्रों द्वारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
इन केन्द्रों में कोविड पाॅजिटिव रोगियों की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा हरसम्भ्व प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रयास सफल भी हो रहे हैं। कुछ इसी तरह की जानकारी सोलन जिला के अर्की के बखालग स्थित कोविड केन्द्र के विषय में एक युवा कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी राहुल शर्मा ने उपलब्ध करवाई।
राहुल शर्मा मूल रूप से अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत पारनू के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब वह बुखार से पीड़ित हुए तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सर्वप्रथम अपने आप को आईसोलेट किया। किन्तु जब उनका बुखार नहीं उतरा तो उन्होंने एम.एम.यू. कुम्हारहट्टी में कोविड-19 के लिए अपना परीक्षण करवाया। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के उपरान्त वे लगभग 10 दिन घर पर आईसोलेट रहे। किन्तु जब उनका बुखार नहीं उतरा तो उन्होंने बखालग स्थिति कोविड केयर केन्द्र में सम्पर्क किया।
राहुल ने बताया कि कोविड केयर केन्द्र जाने से पूर्व उन्हें काफी घबराहट महसूस हो रही थी। वह सोच रहे थे कि कोविड केन्द्र में उनकी देखभाल कैसे होगी। कोविड केयर केन्द्रों के बारे में सोशल मीडिया पर उपलब्ध गलत जानकारी ने भी उन्हें परेशान किया। किन्तु अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हांेने बखालग स्थित कोविड केयर केन्द्र जाने का निर्णय लिया।
राहुल ने कोविड केयर केन्द्र में इस सम्बन्ध में सूचना दी और 30 मिनट के भीतर ही उन्हें ले जाने के लिए रोगी वाहन उनके घर पहुंच गया था। राहुल ने बताया कि कोविड केयर केन्द्र ले जाने आए कर्मियों का आत्मीय व्यवहार उनके लिए सुखद अनुभव था। कोविड केयर केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमानुसार न केवल उनका पूरा ध्यान रखा अपितु उन्हें समय पर दवा एवं भोजन भी उपलब्ध करवाया गया।
राहुल शर्मा ने बताया कि कोविड केयर केन्द्र बखालग में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिदिन उनका मनोबल बढ़ाया और सदैव सकारात्मक रहने का आग्रह किया। उचित देखभाल और स्नेहिल व्यवहार से वे शीघ्र स्वस्थ हो गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कोविड केयर केन्द्र सही मायनों में मानवता की सेवा का पर्याय बनकर उभरे हैं। यहां रोगी का मानसिक एवं शारीरिक उपचार सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम एवं बुखार को हल्के में न लें और शीघ्र अपना परीक्षण करवाएं ताकि कोविड-19 पाॅजिटिव आने की स्थिति में उनका त्वरित उपचार सम्भव हो सके।गौरतलब है कि राहुल शर्मा सोशल मीडिया पर मेडलिप्स ऐप के माध्यम से अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं।