January 23, 2025

मनु भाकर ने रचा इतिहास,जीता दूसरा मेडल

0
Manu Bhaker-Sarabjot Singh

Manu Bhaker-Sarabjot Singh

नई दिल्ली / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

Olympics 2024 Day 4 Updates : मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में कांस्य पदक जीता। मनु भाकर ने इससे पहले रविवार को कांस्य पदक अपने नाम किया था। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में रिपब्लिक ऑफ कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो 16-10 से हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह

इसके साथ ही मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, सरबजोत सिंह छठे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है।

चेटेउरौक्स में, ली वोन्हो और ओह ये जिन की टीम ने पहली सीरीज़ में बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त अपने नाम कर ली। इसके बाद का मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन भारत कभी भी अपनी बढ़त गंवाता नज़र नहीं आया। आख़िरकार, भारत ने 16-10 के स्कोर से इस मुकाबले में जीत हासिल की।

मनु भाकर ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती शॉट में 10.2 का स्कोर किया। सरबजोत सिंह के 8.6 के स्कोर की वजह से भारत को पहले दो अंक गंवाने पड़े, लेकिन उन्होंने 10.5, 10.4 और 10 के स्कोर के साथ अच्छी वापसी की और भारत को अगले छह अंक लेने में मदद की।

मनु भाकर ने अपने पहले सात शॉट्स में कम से कम 10 का स्कोर किया। हालांकि, ओह ये जिन ने अपनी निरंतरता से दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों को रेस में बनाए रखा और 8-2 की हार से उबरकर मैच को 14-10 तक ले गए।

ओलंपिक चैंपियन के फाइनल शॉट में 9 और वोन्हो ली के 9.5 के स्कोर की वजह से भारतीय निशानेबाजों को ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने में मदद की।भारतीय निशानेबाजों के 26 में से 19 शॉट कम से कम 10 के बराबर थे जबकि दक्षिण कोरियाई के 12 शॉट कम से कम 10 के बराबर थे।

सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई। 17 में से शीर्ष दो टीमों ने स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों ने कांस्य पदक के लिए खेला।

निशानेबाजी में भारत के छह ओलंपिक पदकों में से दो अब पेरिस 2024 में आए हैं। दूसरी बार भारतीय निशानेबाजों ने ओलंपिक के एकल संस्करण में निशानेबाजी में लंदन 2012 में पदक जीते थे। गगन नारंग (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल) और विजय कुमार (पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था। रियो 2016 और टोक्यो 2020 में भारत निशानेबाजी में पिछड़ गया था।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस 2004 में पुरुषों के डबल ट्रैप में रजत पदक के साथ शूटिंग में भारत का पहला ओलंपिक पदक जीता था। अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में शूटिंग में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था।

मनु भाकर शुक्रवार से शुरू होने वाली महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *