गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर ली अधिकारियों की बैठक
-बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को पानी की निकासी और प्रबन्धन सम्बन्धी विषय पर दिये आवश्यक निर्देश
अम्बाला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
गृह शहरी, स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ आज अपने निवास स्थान शास्त्री कॉलोनी की। बैठक में पानी की निकासी और प्रबन्धन सम्बन्धी विषय को लेकर विस्तार से जानकारी ली और चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में सदर एरिया में अंडर ग्राउंड नालों के निर्माण कार्य बारे भी बारीकी से जानकारी ली। मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंडर ग्राउंड नालों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। नालों में किसी भी प्रकार की गाद इक्ट्ठा न हो, बुनियादी स्तर पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान एडमिनिस्ट्रेटर सचिन गुप्ता, ईओ अपूर्व चौधरी कार्यकारी अभियंता विकास धीमान के साथ-साथ एजेंसी के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।
गृहमंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान कहा कि अम्बाला छावनी क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से ओपन ड्रेन रहित कार्य करने का काम सुचारू रूप से किया जाये। कहीं पर भी कोई नाला खुला नहीं होना चाहिए, ऐसी व्यवस्था करना लाजमी है। ऐसा करने से सफाई व्यवस्था में भी सहयोग मिलेगा। बरसाती पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सकेगी। साथ ही किसी प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका भी कम रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए करोडों रूपये की राशि स्वीकृत करवाई जा चुकी है। कईं कार्यों का शिलान्यास भी किया जा चुका है। प्रथम चरण के तहत सदर क्षेत्र क एरिया को कवर किया जा रहा है। अम्बाला छावनी क्षेत्र को ऑपन ड्रेन रहित करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाये, इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि नालियां बंद होने के बाद पानी की निकासी में कुछ समस्या आती थी, इस कार्य के पूरा होने से ऐसी समस्या स्वंय दूर हो जायेगी। अनावश्यक कूडा-कर्कट जो नालियों में जाता था, वह भी नहीं जा सकेगा। इस कार्य के बाद यानि दूसरे चरण में पूरे सम्बन्धित क्षेत्र को कवर करने का काम किया जायेगा। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके लिए अधिकारी परियोजनाएं भी समय-समय पर तैयार करें। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विजेन्द्र चौहान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अमृत स्किम के तहत नगर परिषद अम्बाला सदर द्वारा बरसाती पानी की निकासी हेतू क्रॉस रोड न. 1 से क्रॉस रोड न. 12 तक की सभी नालियों एवं नालो में आर0सी0सी0 की पाईप (जिसकी लम्बाई 35 किलोमीटर) तथा छोटी नालियों में डी0डब्लयू0सी0 पाईप (जिसकी लम्बाई 15 किलोमीटर) डाली जायेगी। इस कार्य के साथ-2 सैंट्रल नाला एवं 12 क्रॉस रोड का मेन नाला (जिसकी लम्बाई 1.2 किलोमीटर) का भी अमृत स्किम के तहत निर्माण किया जायेगा। इस कार्य पर 30.49 करोड रूपये की लागत आयेगी तथा यह कार्य जनवरी 2022 तक पूर्ण कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद अम्बाला सीमा में स्थित सभी कालोनिया जैसे कि महेश नगर, गोबिन्द नगर, राम नगर, दयाल बाग, शिव प्रताप नगर, बब्याल, बोह, एकता विहार, अग्रसेन नगर, ग्रीन पार्क, राना पार्क, रानी बाग, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कालौनी, पूजा विहार, डिफेन्स कालौनी, कलरेहडी, टुण्डला, आनन्द नगर, दिनेश नगर, रामगढ माजरा, बसन्ती मां कालौनी, विकास विहार, दिलीपगढ कालौनी, सूर्या नगर, पारस नगर, कृष्णा नगर, सैनिक नगर, अर्जून नगर, मोहन नगर, वशिष्ठ नगर, मोती बाग, न्यू दयाल बाग, श्याम नगर, कबीर नगर, अशोक नगर, न्यू लक्की नगर, अमर नगर, मत्ती दास नगर, अजीत नगर, आर्दश नगर, आजाद नगर, चन्दपूरा, ईन्द्रा कालौनी, रामपूर, सरसेहडी, विकास पूरी, सलारेहडी, समता विहार, दशमेश नगर, ओम नगर, शास्त्री कालौनी, प्रति नगर, दूर्गा नगर, गुरूनानक नगर, शिव पूरी कालौनी, तारा नगर, राम कृष्ण कालौनी, पालम विहार, पंजाबी बाग, गांधी नगर, हरी नगर, न्यू शिव पूरी कालौनी, बैंक कालौनी, गणेश विहार, कीर्ति नगर, सस्तंग विहार, सुन्दर नगर नन्हेड़ा, पटेल नगर, शांति नगर, प्रगति विहार, कुंज विहार, निशांत बाग, शालीमार बाग इत्यादि में नालियों को बन्द करके पाईप डालने के लिये सर्वे का कार्य प्रगति पर है। जिसमें लगभग 125 किलोमीटर पाईप डालना है। जिसमें से 90 किलोमीटर का सर्वे पूर्ण हो चुका है। शेष सर्वे का कार्य 25 दिन के भीतर करवाकर डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट स्वीकृति हेतू सरकार को भिजवा दिया जायेगा।