February 12, 2025

Manisha Rana IAS ने SDS श्री आनन्दपुर साहिब के तौर पर पदभार संभाला

0

श्री आनंदपुर साहिब / 12 मई / न्यू सुपर भारत

मनीषा राणा आई.ए.अस ने आज श्री आनंदपुर साहिब के उप मंडल मैजिस्ट्रेट के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया है। वह नंगल उप मंडल के ऐस.डी.ऐम के तौर पर भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इस से पहला वह सरदूलगढ़ (मानसा) में बतौर ऐस.डी.ऐम तैनात थे।

आज पदभार संभालने के अवसर विशेष बातचीत करते हुए मनीषा राणा ने कहा कि सरकार की तरफ से ज़रूरतमंदों के कल्याण के लिए चलाईं जा रही योजनाओं का लाभ हर योग्य व्यक्ति तक पहुँचाने को प्रमुखता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब एक धार्मिक और पवित्र नगरी है और वह यहाँ अपनी ड्यूटी सेवा की भावना के साथ करेंगे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश – पंजाब सीमा के साथ लगते हुए इस इलाको में बरसातों के दौरान कुदरती आफतों /बढ़ों के साथ निपटने के लिए पहले ही प्रबंध किये जाएंगे, दिया जो प्रशासन की तरफ से लोगों के जान माल की सुरक्षा की जा सके।

उन्हों ने कहा कि आम लोगों की मुश्किलों का हल करना, बेहतर प्रशासन देना और इलाको के विकास के लिए कोई विशेष योजना को तैयार करके सरकार से स्वीकृत करवाने को विशेष  प्राथमिकता दी जायेगी। उन्हों ने कहा कि नंगल और श्री आनंदपुर साहिब उप मंडल की ज़िम्मेदारी उनको पंजाब सरकार की तरफ से सौंपी गई है। जिस को पूरी मेहनत, लगन, इमानदारी के साथ निभाया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार नूरपुर बेदी लार्सन और उप मंडल दफ़्तर का स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *