Site icon NewSuperBharat

मैं गांधी हूं कविता के लिए मनीषा को मिला प्रथम पुरस्कार

ऊना /23 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना व राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा आज नगर परिषद पार्क ऊना में आयोजित किये जा रहे हस्तशिल्प मेले के चौथे दिन आज कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व, देशभक्ति पर आधारित कवितायें पढ़ी। यह जानकारी देते हुए आज जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एडीसी अरिंदम चौधरी ने कहा कि हमें अगर अपनी संस्कृति का संरक्षण करना है तो ऐसे कार्यक्रमों व मेलों के आयोजन समय समय पर करवाने होंगे। उन्होंने मेले में जिला ऊना व बाहर से आये हुए शिल्पकारों व कलाकारों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हस्तशिल्प कला को सहेजने और उसके संरक्षण के इस प्रयास के लिए बधाई दी। 

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अंब की छात्रा मनीषा को कविता ने ‘मैं गांधी हूँÓ के लिये प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया तो वहीं जन जन को बांधे मधुर सूत्र में ऐसी है ये हिंदी, अंग्रेजों की नींव उखाड़ी ऐसी है ये हिंदी शीर्षक से पढ़ी कविता के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना की रितिका धीमान ने द्वितीय और राजकीय महाविद्यालय अंब की प्रियंका को उसकी कविता ‘बापू तेरा कर्म क्या निभाया धर्म गोरों को भगाया मजा आ गयाÓ के लिए तीसरा पुरस्कार से नवाजा गया। राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की सुलेखा व इंडस महाविद्यालय की छात्रा निधि को उनकी बेहतर प्रस्तुतियों के लिये सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर प्रेमाश्रम के बच्चों ने देशभक्ति  गाने पर सुंदर नृत्य सहित रोहित जसवाल, अग्निभोरा लोक नाट्य दल डंगोली के कलाकारों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गईं।

Exit mobile version