सोलन / 6 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग गत दिवस सोलन ज़िला के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे तथा उन्होंने सोलन स्थित मतगणना हाॅल का निरीक्षण किया तथा मतगणना सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने बताया की सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र में 14 टेबल ई.वी.एम तथा 01 टेबल इलेक्ट्राॅनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस)/पोस्टल बैलेट के लिए स्थापित किए गए हंै।इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।