ऊना / 29 जून / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना में मंगलवार को 12958 लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन दी गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिला में 311173 लोगों का कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 267329 लोगों को प्रथम तथा 43844 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।
45 प्लस को आज यहां-यहां लगेगी कोविड वैक्सीन सीएमओ डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार 30 जून को जिला के 17 कोविड वैक्सीनेशनन केन्द्रों पर 45 प्लस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जून को केवल 45 प्लस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल बंगाणा,
सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, सिविल अस्पताल हरोली, सीएचसी दुलैहड़, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, पीएचसी धर्मशाला महंतां खास, नानक दरबार मैड़ी, पीएचसी देहलां, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, सिविल अस्पताल गगरेट व सीएचसी दौलतपुर चैक में 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।