November 16, 2024

मंडी का ‘वन स्टॉप सेंटर’ बना पीड़ित महिलाओं का सहारा *** हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे मिल रही हर सहायता

0


मंडी / 10 अक्तूबर / पुंछी

हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने में मंडी स्थित ‘वन स्टॉप सेंटर’ बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। मंडी जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस सेंटर में निजी और सार्वजनिक जगहों पर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार मंडी शहर में जेल रोड़ स्थित वर्किंग वूमन होस्टल में खोले गए इस ‘वन स्टॉप सेंटर’ में सभी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को अस्थायी रूप से रुकने की सुविधा दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी सहारे के लिए भटकना न पड़े। प्रदेश का महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल विभाग के तौर पर काम कर रहा है।
कोई भी पीड़ित महिला ले सकती है सुविधा का लाभ
इस बारे उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर कहना है कि वन स्टॉप सेंटर उन सभी महिलाओं के लिए मददगाार बना है जो किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित हैं। सेंटर में ऐसी पीड़ित महिलाओं, जिनमें 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं भी सम्मिलित हैं, को न केवल आश्रय दिया जाता है, बल्कि उन्हें तत्काल चिकित्सा, मनौवैज्ञानिक एवं कानूनी परामर्श आदि आपातकालीन और गैर आपातकालीन सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कोई भी पीड़ित महिला सेंटर में आकर यहां की सुविधाओं का लाभ ले सकती है।
24 घंटे खुला रहता है वन स्टॉप सेंटर
ऋग्वेद ठाकुर बताते हैं कि यह वन स्टॉप सेंटर 24 घंटे खुला रहता है। यहां आने वाली पीड़िता को 5 दिन के लिए अस्थाई आश्रय दिया जाता है। इस दौरान उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श सुविधा, चिकित्सा आदि सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।
आ चुके हैं 8 मामले
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा बताते हैं कि मंडी में इस साल जनवरी में शुरू इुए इस ‘वन स्टॉप सेंटर’ में बीते दो-तीन महीनों में 8 मामले आ चुके हैं, जिन्हें काउंसलिंग और चिकित्सा सुविधा से लेकर कानूनी सहायता तक निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।
इनमें एक मामला गुजरात की एक महिला का भी था, जो अपने बच्चे सहित गलती से धर्मपुर पहुंच गई थीं। उन्हें गुजरात उनके घर पहुंचाने से पहले धर्मपुर से लाकर मंडी के वन स्टॉप सेंटर में ठहराया गया था।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
कोई भी पीड़ित महिला किसी प्रकार की सहायता व सहयोग पाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-223845 और वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी के मोबाइल नंबर 7018595492 पर संपर्क कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *