Site icon NewSuperBharat

मंडी के अरूण बहल बने अंडरवर्ल्ड डॉन

मनोज वाजपेयी की फिम डिस्पैच फिल्म में अंडरवल्र्ड डॉन का किरदार निभा रहे हैं अरुण बहल

मंडी / 13 दिसंबर / राजन पुंछी /

मंडी के अरुण बहल अंडरवर्ल्ड डॉन बने है। अरुण बहल मनोज वाजपेयी की फिम डिस्पैच फिल्म में अंडरवल्र्ड डॉन का किरदार निभा रहे हैं ।  प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात मंडी शहर रंगकर्म की उर्वरा भूमि होने के साथ.साथ यहां के कई रंगकर्मी इन दिनों मायानगरी मुंबई में अपने हुनर का जौहर दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता अरूण बहल भी हैं जो इन दिनों मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में जी-5 पर डिस्पैच नामक फिल्म 13 दिसंबर शुक्रवार को रिलीज़ा हुई है। इस फिल्म में मंडी शहर के अभिनेता अरुण बहल भी एक अहम रोल में नज़ार आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कनु बहल ने किया है। जबिक इस फिल्म के निर्माता आरएसवीपी कंपनी के रोनी स्क्रूवाला हैं।

अभिनेता अरुण बहल ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में उनका महत्वपूर्ण किरदार हैए वे फिल्म में सुरेश कांट्रेक्टर की भूमिका निभा रहे हैंए जो पहले अंडरवल्र्ड में बड़ा डॉन होता है। लेकिन मुंबई जैसे महानगर में माफिया राज के खत्म होने पर ये अब वह बड़ा बिल्डर  बन गया है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक अलग अवतार में भी दिखने वाले हैं। डिस्पेच फिल्म में मनोज वाजपेयी एक पत्रकार की भूमिका में हैंए जो समाज की कई बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं।

इस तरह के रोल पहले उन्होंने नहीं निभाए हैं । इस फिल्म की कहानी एवं पटकथा इशानी और कनु बहल ने लिखी है। जबकि मनोज वाजपेयी के अलावा अर्चिता अग्रवाल, सहाना गोस्वामी, आर.सेन, कबीर सदानंद आदि अलग-अलग रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा  कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत सिंह और उनके एसोसिएट  सिद्धार्थ  ने अरुण बहल का चयन ऑडिशन के ज़ारिए किया और डायरेक्टर कनु बहल ने उनको इस रोल के लिए फाइनल किया।  अरुण बहल ने कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत सिंह और डायरेक्टर कनु बहल काआभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फिल्म में काम करना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वांइट साबित हो सकता है।

Exit mobile version