मंडी / 19 मई / न्यू सुपर भारत ///
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने कहा कि 4 जून से मंडी में मुंबई की मोहतरमा नहीं दिखेगी. कुल्लू मनाली सहित मंडी के लोग जानते हैं कि आपदा के दौरान उन्होंने लोगों की कितनी मदद की।
चुनावों से पहले, मोहतरमा अक्सर खुद को “हिमाचली ” कहने से कतराती थी। अब हिमाचल प्रदेश की बेटी होने के नाते हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. मनाली की रहने वाली मोहतरमा ने संकट के दौरान अपने पड़ोसियों और परिवार को नहीं देखा। उस समय उन्हें ये नज़र नहीं आये
आमिर खान जैसे अभिनेता खुलकर हिमाचल की मदद करने आगे आए, लेकिन कंगना ने हिमाचल से दूरी बनाए रखी। कंगना को मोदी का नाम जपना बंद कर देना चाहिए। जनता मोदी के नाम की बजाय विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देगी. प्रदेश के पर्यटन स्थल एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुल्लू मनाली में प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा। मंडी से लाहौल तक नये पर्यटन क्षेत्र विकसित किये जायेंगे।