Site icon NewSuperBharat

24 हजार से अधिक नए लोगों को मिली सामाजिक सुरक्षा पेंशन: उपायुक्त**पौने दो सालों में दिए 169 करोड़

 मंडी,28 सितम्बर (पुंछी) :

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहाकि मंडी जिले में 24 हजार से अधिक नए पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षापेंशन के दायरे में लाया गया है। इनमें 9985 मामले 70 साल से अधिक आयु केव्यक्तियों के हैं। इस प्रकार अब जिले में सामाजिक सुरक्ष पेंशन प्राप्त करनेवालों की सं या बढ़ कर 1 लाख 1 हजार 962 हो गई है। जिले में बीते पौने दोसालों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 169 करोड़ रुपए व्यय किए गएहैं। उपायुक्त शनिवार को डीआरडीए सभागार में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोलरहे थे। कार्यक्रम में जिला सामाजिक कल्याण विभाग की योजनाओं व बीते पौने दोसाल की उपलब्धियों को पत्रकारों के साथ साझा किया गया। जिला कल्याणअधिकारी कुंदन हाजरी ने विभाग की गतिविधयों से अवगत करवाया। ऋग्वेद ठाकुरने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण केप्रति वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70वर्ष किया गया है।पेंशन की दर वर्तमान में साधारण परिस्थितियों में 850 रुपएप्रतिमाह और 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से अधिकआयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह की गई है। उन्होंनेकहा कि जिले में पिछले वित्त्त वर्ष में गृह अनुदान योजना में 262 लाभार्थियों को3.32 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार बीते वर्ष मेंराष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 264 लाभार्थियों को 52.80 लाख रुपए, विकलांगविवाह अनुदान योजना में 52 लाभार्थियों को करीब 15 लाख रुपए, विकलांगछात्र-छात्राओं की छात्रवृति योजना में 279 लाभार्थियों को करीब 28 लाख रुपए,अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 45 लाभार्थियों को 22.50 लाख रुपए कीधनराशि प्रदान की गई है। वर्तमान वित वर्ष में पहले छ: महीनों में जिले मेंकल्याण गतिविधियों पर 62.81 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षापेंशन के लिए 59.28 करोड़ रुपए और गृह अनुदान योजना में 162 लाभार्थियों केलिए 2.12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्तआशुतोष गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानोंके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। .फोटो कैप्शन28 एम.एन.डी.2पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए डी.सी.मंडी

Exit mobile version