Site icon NewSuperBharat

मंडी में पीने की पाईप से निकला मरा हुआ 3 फुट का सांप

मंडी,29 सितम्बर (पुंछी) :

कहते है कि अगर इंसान को कई दिनो तक खाना ना भी मिले तो वह अकेले पानी पीकर भी कई दिनो तक जिंदा रह सकता है। बशर्ते पानी साफ हो अगर पानी जहरीला हो तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है। सावधान अगर आज के बाद आपने पीने के पानी का उपयोग करना हो तो देख कर करे कंही ऐसा न हो कि आपके पानी में सांप निकल आए और आप की जान पर बन आए। पानी के नलको व पाईपो से सांपोका निकलना कोई नई बात नंही है। ताजा तरीन मामले में रविवार कोमंडी में पीने के पानी की पाईप से लगभग 3 फीट लंबा मरा हुआ सांप निकला।मामला मंडी शहर के वार्ड नंबर 4 रवि नगर का है।  वार्ड नंबर 4 निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके घर में पिछले 3 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित थी। उसने बताया किउसने इस बारे आईपीएच विभाग के पास शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन विभागने उसकी शिकयत पर गौर नंही फरमाया। सुरेद्रं ने बताया कि बार-बारशिकायत करने के बाबजूद भी जब विभाग की तरफ से कोई कर्मचारी उसकेघर नंही पहुंचा तो उसने थक हार कर एक नीजि प्लंबर को बुलाकर पानीकी पाइप लाईन खुलवाई। पानी की पाईप खोलने पर उससे मरा हुआ सांप निकला।सुरेंद्र ने बताया कि यह मंजर देखकर वह भोज्जका रह गया। सुरेन्द्र नेबताया कि अगर वह अपने लैबल पर पानी की पाईप ठीक न करवाता तो कु छ भीअनहोनी हो सकती थी । पानी की पाइप से मरा हुआ सांप निकलने की सूचना आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

क्या कहता है पी.एच.विभाग

हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नंही आई है। विभाग के पासपानी को लेकर कोई भी कस्टमर अगर शिकायत करता है तो बकायदाउसकी शिकायत शिकायत रजिस्टर पर दर्ज की जाती है और उसकी समस्या का दूर किया जाता है।

अरूण शर्मा,एक्सईएन ,आईपीएच विभाग ,मंडी 

फोटो कैप्शन–पीने की पाईप से निकला मरा हुआ फुट का सांप   

Exit mobile version