November 15, 2024

मंडी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम

0

मंडी / 22 जून / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला प्रशासन ने मंडी शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बड़ी मुहिम शुरू की है। इसी कवायद के साथ अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को शहर का दौरा किया। उन्होंने खुद मौके पर जाकर शहर की समस्याएं जानीं और समाधान को लेकर जरूरी निर्देश दिए। 


जतिन लाल ने शहर के सभी दुकानदारों से मंडी को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि कोई भी दुकानदार शहर में अतिक्रमण को बढ़ावा न दे। सभी अपनी दुकान के बाहर तय दायरे में रहकर अपना समान लगाएं। फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने चौहटा बाजार में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान न रखने की हिदायत दी। इसके अलावा इंदिरा मार्केट में भी व्यापारियों को येलो लाईन के अंदर सामान रखने को कहा, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस दौरान इंदिरा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त की हिदायतों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया।


फिर शुरू होगा घंटाघर का वाचनालय
अतिरिक्त उपायुक्त ने संकट गार्डन स्थित घंटाघर में पिछले काफी समय से बंद पड़े वाचनालय को भी आम लोगों के लिए फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। इससे शहरवासियों को पढ़ने-लिखने के लिए एक उपयुक्त जगह मिलेगी। बता दें, वाचनालय को कुछ समय से स्टोर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। अब इसे खाली करवा दिया गया है, हल्की फुल्की मरम्मत के उपरांत इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

जतिन लाल ने मंडी के इतिहास में महत्वपूर्ण जगह रखने वाले सेरी चानणी को भी पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिए।


विक्टोरिया पुल के रखरखाव को कड़े निर्देश
  जतिन लाल ने ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जरूरी मरम्मत से जुड़े काम को अविलंब करने को कहा। उन्होंने पुल के साथ लगते बाजार की गली से बारिश में पानी की निकासी विक्टोरिया पुल की ओर होने की समस्या का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए उपयुक्त योजना तैयार कर  प्राकल्लन बनाने के निर्देश दिए।


इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ तेज सिंह, जेई नरेश सहित अन्य अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *