Site icon NewSuperBharat

शहरी विकास मंत्री ने किया अंगीकार अभियान का शुभारंभ


मंडी / 2 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मंडी के सेरी मंच से अंगीकार अभियान का राज्यव्यापी शुभारंभ किया। अंगीकार अभियान के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने साफ, स्वस्थ, स्वच्छ भारत का सपना देखा था। गांधी जी के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समर्पित प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में अंगीकार अभियान शुरू किया गया है। भारत सरकार ने 29 अगस्त 2019 इसे शुरू किया था, गाांधी जयंती पर मंडी से इसे पूरे प्रदेश के लिए आरंभ किया गया है। ये अभियान 10 दिसंबर को धर्मशाला  में  संपन्न होगा।
सरवीण चौधरी ने कहा कि अंगीकार अभियान में हमारा ध्येय केवल प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर देना ही नहीं है, बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन, जल और ऊर्जा संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन लाना है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अंगीकार अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुश्रवण तथा समन्वयन समिति बनाई है। जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां भी अधिसूचित की गई हैं।


हिमाचल ओडीएफ में देश भर में अव्वल

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बाह्य शौच मुक्त अभियान (ओडीएफ) में हिमाचल देश भर में अव्वल रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों एवं अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के बाह्य शौच मुक्त राज्य घोषित होने के उपरांत अब प्रदेश के लिए स्टार रेटिंग की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। सभी का प्रयास होना चाहिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हमारे अधिक से अधिक शहर शामिल हों।

प्रदेश में 5700 शौचालयों का निर्माण

सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में 5700 शौचालयों का निर्माण करवाया है। आईएचएचएल के माध्यम से 5 करोड़ की अनुदान राशि जारी की है। सरकार ने प्रदेश में लगभग 1500 सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया है। 


प्लास्टिक को कहें हमेशा के लिए बाय-बाय

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक कूड़ा जहर की तरह पर्यावरण और हमारे जीवन को दूषित कर रहा है। प्रदेश में प्लास्टिक कचरे से निपटारे के लिए बैलिंग मशीन स्थापित की जा रही हैं, जिससे प्लास्टिक के कचरे का निपटारा आसानी से किया जा सकेगा। प्रदेश में प्लास्टिक थैलों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ ही प्लास्टिक से बने कप-प्लेट, गिलास इत्यादि पर भी पूर्ण पाबंदी है। प्रदेश सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदने का निर्णय लिया है।
उन्होंने सभी से प्लास्टिक को हमेशा के लिए अपने जीवन से विदा करने का आग्रह किया। कहा कि सभी के सहयोग से ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति पाई जा सकती है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हमंे व्यक्तिगत तौर पर भी प्लास्टिक के उपयोग को न कहना होगा।

प्लास्टिक कचरे के निपटारे के लिए सीमेंट कंपनियों से होगा एमओयू

उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में जो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया है, उसे लोक निर्माण विभाग को दिया जाएगा जिसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा। सड़क निर्माण में प्रयोग न होने वाले प्लास्टिक कचरे को सीमेंट कंपनी को ईंधन के रूप में प्रयोग करने के लिए दिया जा रहा है। प्रदेश में प्लास्टिक कचरे के सही निपटारे के लिए सीमेंट कंपनियों के साथ जल्द ही एमओयू साईन किया जाएगा। इस प्रकार के कचरे को निस्तारण के लिए एसीसी, अल्ट्राटेक व अंबुजा ले जाया जाएगा। 

अपनानी होगी स्वच्छता की सोच

सरवीण चौधरी ने कहा कि सभी को स्वच्छता की सोच अपनानी होगी। जिस प्रकार हम अपना घर-आंगन साफ रखते हैं उसी प्रकार अपने आसपास के परिवेश की सफाई का भी ध्यान रखें। घर तक ही सीमित न रहें, अपनी गली, मोहल्ले और शहर को साफ-स्वच्छ रखने में सहयोग करें। सरकार प्रदेश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 

मंडी नगर परिषद को 6 करोड़
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि विभाग ने नगर परिषद मंडी को विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए 6 करोड़ रुपए दिए हैं। आगे भी विकास कार्यों के लिए जहां आवश्यकता होगी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस मौके उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद मंडी व स्कूली बच्चों की शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रण के लिए निकाली रैली को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों, प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्र करने में सहयोग करने वाले कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रण रैली में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करने के लिए 46 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र कर पहले स्थान पर रहे डीएवी (सीपीएस) और 36 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र कर दूसरे स्थान पर रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी को पुरस्कृत किया।  


स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रही नगर परिषद : सुमन ठाकुर


इस मौके नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद शहर में हर घर में दस्तक देकर लोगों को स्वच्छता व्यवस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित करने मे लगी है। लोगों को जोड़ कर सक्रिय जनअभियान सेये काम किया जा रहा है। सभी पार्षद और अधिकारियों के सहयोग से हर घर से शतप्रतिशत कूड़ा एकत्रण और घर पर ही सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग रखने की व्यवस्था को सौ फीसदी लागू करने के लिए प्रीाावी प्रयास किए जा रहे हैं। 


डीसी ने की स्वच्छता में सहयोग की अपील

इस मौके उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने शहरी विकास मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मंडी शहर को जनवरी 2020 तक देश के टॉप 100 स्वच्छ शहरों में लाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने इसे पाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की । कहा कि सभी घर कूड़ा एकत्रण की मौजूदा व्यवस्था से जुड़ें। घर पर गीले व सूखे कूड़े को अलग-अगल रखें। 


सामुदायिक सहयोग से लागू होगा अंगीकार अभियान : गौतम 


शहरी विकास विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने अंगीकार अभियान बारे विस्तार से जानकारी दी। कहा कि अंगीकार अभियान सामुदायिक सहयोग और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लागू किया जाएगा।

बापू की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

इससे पहले सरवीण चौधरी ने प्रातः सात बजे मंडी शहर के गांधी चौक पर स्थापित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूज्य बापू की पुण्य स्मृति को नमन किया। उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर स्मरण किया।
उन्होंने महात्मा गांधी व शास्त्री जी की बहुमूल्य शिक्षाओं को जीवन में उतार कर उनके दिखाए सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक व आशावादी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में युवा पीढ़ी बड़ी भूमिका निभा सकती है।
इस मौके उन्होंने सभी को ‘बाय-बाय प्लास्टिक अभियान’ के तहत प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ दिलाई और पंतजलि योगपीठ की ओर से आयोजित योग शिविर में भाग लिया । साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए संकन गार्डन में पौधा रोपा।
इस अवसर पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, शहरी विकास विभाग के निदेशक आर.के.गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर एवं कन्हैया लाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि व निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन समेत अन्य सामाजकि संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Exit mobile version