December 26, 2024

PM Narendra Modi की रैली का सीधा प्रसारण देखेंगे मंडी वासी

0

मंडी / 25 मई / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को शिमला के रिज मैदान में होने वाली रैली का मंडी जिला वासी सीधा प्रसारण देखेंगे। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि इसके लिए मंडी के सेरी मंच और सुंदरनगर के कृषि विकास केंद्र में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर विशेष व्यवस्था की जाएगी। दोनों जगहों पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जोगिंद्रनगर और थुनाग उपमंडल में भी एक-एक जगह पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

उपायुक्त ने यह जानकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंडी जिले के लाभार्थियों के सीधे संवाद और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने जैसी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा के लिए बुलाई बैठक के बाद दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को लाभार्थियों को लेकर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। बता दें, केंद्र की भाजपा सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूर्ण करने के उपलक्ष्य में 31 मई को शिमला के रिज पर भव्य समारोह होगा।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि समारोह में प्रधानमंत्री का विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी प्रस्तावित है। इसके लिए जिले से विभिन्न विभागों ने लाभार्थियों की सूची भेजी है। इनमें से किसी लाभार्थी का चयन होने पर सीधे संवाद के लिए उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉंफ्रेंस कक्ष में उसके लिए व्यवस्था रहेगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, जिला राजस्व अधिकारी राजीव संख्यान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *