जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक
जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक
मंडी / 28 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को यहां जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम), 1989 के तहत विभिन्न मामलों में उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत लम्बित मामलों के निपटारे में तेजी लाने को कहा।
इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत लम्बित मामलों में अधिकतर मुकद्मे गवाही के चरण में हैं तथा कुछ निपटारे के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में अभी तक 28 पीड़ितों के पक्ष में करीब 18.93 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 20 और मामले स्वीकृत कर 13.50 लाख की प्रथम व द्वितीय किश्त दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में पिछले वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम), 1989 के अन्तर्गत तहसील स्तर पर जागरुकता शिविरों के आयोजनों पर 1.10 लाख रुपए खर्चे किए गए हैं। उपमण्डल स्तर भी उपमण्डलाधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है ताकि लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जा सके।