Site icon NewSuperBharat

मंडी संसदीय आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

मंडी / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने उपचुनावों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को आचार संहिता की अनुपालन तय बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, चुनाव आयोग द्वारा जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंडी लोकसभा सीट के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवंबर को मतगणना होगी।


उपायुक्त मंडी 29 सितंबर को पूर्वाहन 11.30 बजे उपायुक्त सभागार में पत्रकारवार्ता कर चुनावी प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी राजीव कुमार एवं तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version