मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्म दिवस पर मण्डी के गाँधी भवन में रक्तदान व देहदान शिविर का आयोजन
मण्डी / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी गाँधी भवन मण्डी में रक्तदान व देहदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में ’’ 28 लोगों स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा 7 दानी सज्जनो नें मरणोपरांत स्वैच्छिक देहदान देने का निर्णय लिया ।इस अवसर पर पवन ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी व मण्डी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जन्मदिन की बधाई दी व ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की, ताकि वह लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करते रहें।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त व अंग उपलब्ध कराना है।
किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं है और रक्तदान व देहदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान व देहदान किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दुर्घटना, उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों, अन्य गम्भीर बीमारियों आदि में सहायता मिलती है। रक्तदान से अनेक अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इसलिए इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी गाँधी भवन मण्डी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चम्पा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर केक भी काटा और माननीय मुख्यमंत्री की लम्बी आयु की कामना की। महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में बाल आश्रम मण्डी में रह रहे बच्चों को फल और राशन भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर बलदेव ठाकुरए श्रवण कुमारए जगत सिंहए शहरी अध्यक्ष अनिल सैनए आकाश शर्मा जिला प्रवक्ताए दिनेश पटयालए भूप सिंह ठाकुरए वंदना ठाकुर महिला महासचिव कांग्रेसए राज ठाकुर ऑफिस सेक्रेटरीए प्रेम लाल गुड्डूए राजेंदर मोहन पार्षदए कांग्रेस सेवा दल, योगेश पटयाल ब्लॉक कार्यकारिणीए प्रदेश कांग्रेस रिम्पल चैधरीए ब्रम्हदास चैहानए जोगिन्दर गुलेरियाए हेम सिंह ठाकुरए डॉ चंद्रशेखर चमन राहीए दिनेश वर्माए लाभ सिंहए अजय ठाकुरए नवीन शर्माए महेन्दर गुप्ताए उपेन्दर शर्माए कृष्णा वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।