Site icon NewSuperBharat

60 युवाओं को आपदा प्रबंधन को लेकर किया तैयार

मंडी, 28 दिसम्बर, एन एस बी न्यूज़

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मण्डी द्वारा युवा स्वयंसवियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया। इसमें ग्राम पंचायत धनयारा, ग्राम पंचायत कोट, ग्राम पंचायत लागधार, ग्रात पंचायत निचला के 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। कार्यशाला में स्वयं सेवियों ने कार्यशाला के दौरान आपदा प्रबन्ध के सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा उपचार, खोज, राहत व बचाव आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला के अंतिम दिन में उप पुलिस अधीक्षक मंडी करण सिंह गुलेरिया ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए । उन्होंने कहा कि अभी तक जिला मण्डी की 16 पंचायतों के 240 स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे सी.एम.ओ. कार्यालय से डा. मनोज, डा. करण व अग्निशमन विभाग से हेम सिंह व भूपेन्द्र सिंह तथा हिमाचल होमगार्ड से प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से प्रदीप कुमार, जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह व पर्यवेक्षक उदय शर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version