December 22, 2024

साईगलू विद्युत उपमंडल में 30 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

0

मंडी / 27 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

विद्युत उपमंडल साईगलू के तहत 22 के.वी. एच.टी. लाईन तल्याहड़ की आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव के लिए 30 जून को प्रातः 9ः30 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल साईगलू के सहायक अभियन्ता चमन कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 30 जून को  गोखड़ा, बलोह, तरयासल, लोट, सरवाहन, गलू, बटाहर, पपराहल, सतोहल, चलोह, सदयाणा, साईगलू, बग्गी और आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान मौसम की खराबी के कारण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो उसे अगले दिन निपटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *