जिला परिषद परिसर में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मंडी / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद मंडी के कार्यालय परिसर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों और देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने प्रदेश के उन वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना महान बलिदान दिया है। इस अवसर पर जिला परिषद के अन्य सदस्य सहित जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा भी मौजूद थे ।