December 23, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर मंडी में विधानसभा अध्यक्ष फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

0

मंडी / 9 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मंडी में स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक सेरी मंच पर होगा। यह जानकारी जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने दी। वे स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए समय से सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि श्री पठानिया 15 अगस्त को इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। उसके उपरांत वे प्रातः 11 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बाद में वे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी इत्यादि दलों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में स्कूली बच्चे और नाट्य दल देश भक्ति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु करेंगे।बैठक में अतिरिक्त सहायक आयुक्त कुलदीप पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *