Site icon NewSuperBharat

निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करें अभ्यर्थी: निवेदिता नेगी

मंडी / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने 6 अगस्त को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडैंट) परीक्षा के सभी अभ्यार्थियों से निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचने को कहा है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो सत्र में होगी । पहला सत्र प्रातः 10  बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगा । इन परीक्षाओं में कुल 460 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश आरंभ हो जाएगा तथा परीक्षा का पहला सत्र शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले सुबह 9 बजकर 50 मिनट तथा दूसरे सत्र के लिए अपराह्न 1 बजकर 50 मिनट पर परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट बंद कर दिया जाएगा। उसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

Exit mobile version