मंडी / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत
लोक निर्माण मंत्री तथा प्रदेश सरकार द्वारा मंडी जिले के लिए बनाई राहत और पुनर्वास कमेटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह 2 अगस्त को मंडी में राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक डीआरडीए सभागार मंडी में बुधवार को प्रातः 11 बजे आरंभ होगी।
बता दें, हिमाचल सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के दृष्टिगत प्रभावितों के लिए युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य चलाया है। इसे अधिक गति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राहत और पुनर्वास समितियां गठित की हैं। मंडी की जिला स्तरीय राहत और पुनर्वास कमेटी के अध्यक्ष का जिम्मा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा गया है।