Site icon NewSuperBharat

रघुनाथ का पधर में बाढ़ पीड़ितों के घरों से गाद निकालने का कार्य तेज गति से जारी-निवेदिता नेगी

मंडी / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने मंडी के रघुनाथ का पधर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द बांटा और राहत एवं पुर्नवास कार्याें का निरीक्षण किया।  उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के घरों में गाद निकालने के लिए चार जेसीबी सहित नगर निगम मंडी के 23 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान रघुनाथ का पधर में गरीब 31 परिवारों के घर पूरी तरह बाढ़ के मलबे से दब चुके थे इनमें से अब तक 4 घरों से मलबा हटाया जा चुका है बाकि घरों से मलबा हटाने का कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि इस कार्य को और तेज गति से किया जाएगाा ताकि बाढ़ विस्थापित इन गरीब परिवारों को फिर से शीघ्र पुर्नस्थापित किया जा सके।


निवेदिता नेगी ने बताया कि यह बाढ़ पीड़ित बाढ़ केे दौरान घर का जरूरी सामान तक नहीं निकाल पाए थे। इन सभी गरीब परिवारों को प्रशासन द्वारा गुरूद्वारा में ठहराए गया है। यह सभी लोग दिन को रघुनाथ का पधर में आ जाते हैं ताकि गाद निकालते समय वह अपना जरूरी सामान सुरक्षित संभाल सकें। इस दौरान उन्हें सुबह और दिन का भोजन रैड का्रॅस के माध्यम से रघुनाथ का पधर में दिया जाता है और रात का भोजन गुरूद्वारा में करवाया जाता है।  
हेल्पइंडिया के राज्य प्रमुख डॉ राजेश कुमार ने इन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सचिव जिला रैड क्रॉस सोसाइटी ओपी भाटिया भी मौजूद रहे।

Exit mobile version