Site icon NewSuperBharat

विश्व कौशल दिवस का आयोजन

मंडी / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आज लड़कों व लड़कियों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी तथा नाइलिट विस्तार केंद्र मंडी में विश्व कौशल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कौशल को दिखाते हुए विभिन्न मॉडल, प्रदर्शनियांे तथा कौशल प्रतियोगितओं में भाग लिया । यह जानकारी कौशल विकास निगम, मंडी के जिला समन्वयक शिवेन्दु चौहान ने देते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन मंडी जिला के दस से अधिक शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए गए ।

उन्होंने बताया कि कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर कौशल विकास निगम के यंग प्रोफेशनल विपलव ठाकुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विरेन्द्र बंयाल, कन्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Exit mobile version