Site icon NewSuperBharat

दिल्ली के रोहित ने जीती माली,पल्लवी जोशी ने जीती महिलाओं की कुश्ती

मंडी / 21 जून / न्यू सुपर भारत

भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड उषा इंटरनेशनल ने एनजीओ हेल्पिंग हैंड वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट की साझेदारी से पहलवान सभा लखदाता पीर अखाड़ा कंसा चौक में दो दिवसीय छिंज का आयोजन किया गया।  लगभग 250 से अधिक पहलवानों ने छिंज में भाग लिया। दिल्ली के पहलवान रोहित ने हिमाचल के अजय लोहारा को हराकर माली जीती। वहीं अंडर 19 में कंशा अखाड़ा के पहलवान रोहित ने इसी अखाड़े के पहलवान विजय को हराकर विजेता बने।

महिला की कुश्ती में कंशा अखाड़े की पहलवान पल्लवी जोशी ने स्नेहा को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।   हरीश कुमार त्रिपाठी, राज्य प्रबंधक, उषा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और विनय शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रमाणपत्र वितरित किए और कुश्ती समारोह का उद्घाटन किया।  कार्यक्रम के दौरान हेल्पहैंड संस्था के अध्यक्ष  कपिल शर्मा, हेल्पहैंड खेल समिति के सदस्य और पहलवान सभा लखदाता पीर अखाड़ा कंसा चौक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विनय शर्मा ने उषा की पहल की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हमें इन खेल आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए
 इस अवसर पर  कोमल मेहरा, हेड, स्पोर्ट्स इनिशिएटिव्स एंड एसोसिएशन, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, छिंज या पहलवानी, कुश्ती या दंगल का एक रूप है, जिसके लिए कठोर प्रशिक्षण, फोकस और चपलता की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि  भारत के स्वदेशी खेलों के पुनरुद्धार का समर्थन करने में ऊषा इंटरनेशनल को गर्व है, और छिंज उनमें से एक है।  उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में इस तरह की और गतिविधियों के लिए तत्पर हैं और इस आयोजन के लिए हेल्पिंग हैंड वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट, मंडी के भागीदारों के रूप में आभारी हैं।
इस आयोजन के दौरान उषा सिलाई स्कूल की महिलाओं ने स्थानीय खेलों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

Exit mobile version