Site icon NewSuperBharat

बिजनी, मैगल, टाण्डू, द्रंग में 22 को बिजली बंद

electricity cut

मंडी / 21 जून / न्यू सुपर भारत

11 केवी विद्युत लाइन द्रंग-धनोग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों  बिजनी, मैगल, टाण्डू, मेहड़, पाखारी, 9 मील, द्रंग, मसेरन, च्नलड़ी व उसके आसपास  के   क्षेत्रों में 22 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नंबर-3 मण्डी के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि 11 केवी द्रंग-धनोग विद्युत लाईन की मुरम्मत  के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि  मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Exit mobile version