Site icon NewSuperBharat

केन्द्रीय विद्यालय मंडी में जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित

मंडी / 15 जून / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय विद्यालय मंडी में जी-20 के चौथे शिक्षा कार्य समूह की पुणे में होने वाली बैठक के लिए जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 11 विद्यालयों से आए शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जी 20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) के बारे में विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता और गर्व की भावना उत्पन्न करना है।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य अजीत कुमार यादव ने बताया कि जी 20 की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की पहल पर यह कार्यशाला आयोजित की गई। जी20 की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय इस प्रकार की गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान सुनिश्चित करने (एफएलएन) को बढ़ावा देना और उसका समर्थन करना है।

Exit mobile version