मंडी / 09 जून / न्यू सुपर भारत
11 जून, 2023 को 22 केवी कोटली फीडर के तहत स्पर लाइनों की जरूरी मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जायेगा । जिस कारण विद्युत उपमंडल साईगलू के तहत आने वाले भरगांव, डवाहण, कोट, कून, दु्बल, माहन, चेला, खलाणू लागधार, सुराडी, सैन, मट तथा साथ लगते क्षेत्र में 11 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने दी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।