Site icon NewSuperBharat

वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता में द्रंग स्कूल प्रथम

मंडी / 20 मई / न्यू सुपर भारत

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर  में शनिवार को वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक लेवल प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी।प्रतियोगिता में द्रंग  ब्लॉक के 7 विद्यालयों ने भाग लिया।  इसमें द्रंग  स्कूल ने प्रथम स्थान  प्राप्त किया।  वहीं हराबाग स्कूल ने दूसरा व गुम्मा स्कूल ने तीसरा  स्थान प्राप्त किया।  

अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी  संजय कुमार ने बताया की भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा   प्रथम, दूसरे व् तीसरे स्थान पर रहने वालो प्रतियोगियों के लिए अब जिला स्तर पर  प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  

प्रतियोगिता का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी संजय कुमार, आरसेटी डायरेक्टर देवेंद्र कुमार, गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पधर  के  प्रधानाचार्य ललित कुमार   ने किया।विजेता टीमों को बैंक द्वारा पांच हजार रुपये, चार हजार रुपए व् तीन हजार रुपए  पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातों में दिए जाएंगे। 

Exit mobile version