January 23, 2025

19 मई को विद्युत कट

0

electricity cut

मंडी / 17 मई / न्यू सुपर भारत

19 मई, 2023 को 11 केवी अस्पताल फीडर के तहत 100 केवीए, 11/4केवी लोअर सैण व अप्पर सैण ट्रांसफारमरों की जरूरी मरम्मत की जायेगी जिस कारण गणपति रोड़, बीर, जीरो प्वांईट, अप्पर सैण, सैण मटट व उसके आस पास के क्षेत्र में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी ।  यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल एक नरेश कुमार ने दी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *