सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि से जारी किए 25.88 लाख रुपये
मंडी / 15 मई / न्यू सुपर भारत
सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी सांसद निधि से मंडी संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25.88 लाख रुपये की राशि जारी की है। यह जानकारी सांसद प्रतिभा सिंह के मीडिया प्रभारी गुरमुख सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा क्षेत्र द्रंग, सराज, मनाली, करसोग, सरकाघाट और मंडी संसदीय क्षेत्र की अन्य विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 25.88 लाख रुपये की राशि जारी की है।